भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"भाव / श्रीनिवास श्रीकांत" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीनिवास श्रीकांत }} भाव बुनते हैं अपने कौशेय ...)
 
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
KKGlobal}}
+
{{KKGlobal}}
  
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna

10:43, 12 जनवरी 2009 का अवतरण

भाव बुनते हैं

अपने कौशेय फलक पर

अदभुत मोजेक

उनमें होता है

सहज स्पन्दन

अन्तरालों में बजता समय

याद आती

कोई भूली हुई कथा


वे सब हैं

एक- एक कर अंकित

रंग-बिरंगे चित्र

अपने भूदृश्यों के साथ

यथार्थ से ज्य़ादा दिलकश हैं वे

रूप के चितेरे

हैं वे सुगन्ध

जल में उभरते प्रतिबिम्ब

एकाएक

स्पष्ट से होते और और स्पष्टïतर

और फिर बुझ जाते


सचमुच के ठोस

और जानदार पंछी हैं वे

मगर उड़ान के लिये

नहीं फडफ़ड़ाते अपने पंख

उनमें भरी होती है हवा

गुब्बारों की तरह उड़ते हैं वे

हो जाते हैं वायवीय

पकड़ में नहीं आते


भाव हैं जादूगर

चुटकी मिट्टी से घड़ देते हैं

एक पूरा जीता-जागता संसार।