भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"घर-दो / श्रीनिवास श्रीकांत" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीनिवास श्रीकांत }} उम्र भर जिन घरों में रहा ...)
 
पंक्ति 6: पंक्ति 6:
  
 
}}
 
}}
 
  
 
उम्र भर जिन घरों में रहा हो आदमी
 
उम्र भर जिन घरों में रहा हो आदमी

15:09, 12 जनवरी 2009 का अवतरण

उम्र भर जिन घरों में रहा हो आदमी

दिक्काल में वे बन जाते हैं

उसके जहन के जाविये

रहते एक के अन्दर एक

महफूज, दबे और तहाए


स्मृति इन्हें खोल देती है यदा कदा

उनके योज्य वास्तु आयामों समेत


यंत्रस्थ कैमेरों की तरह खुलते हैं वे

अपनी सघन तसवीरों के साथ

बिम्बित होते हैं चलचित्र पट पर

एक- दूसरे में छायांकित

अपनी पहचान भरी संध्याओं

धुन्दली सुबहों

और रात के प्रचुर प्रसंगों के साथ


पारिवारिक स्मृतियाँ

होती रहती हैं

कभी दूर से दूरस्थ

कभी समीप से समीपतर

वे देती हैं

घरों के स्थापत्य को गरिमा

उनमें दबा रहता है

जुड़ाव का भाव और

संसार की असारता का बोध भी


घूमने लगता है आदमी

अपनी ही धुरी पर/उध्र्वस्थ

अस्तित्व तब बन जाता है चक्रदोल

सम्वाद गूँजते हैं

समय के अन्तरालों में


उम्रभर जिन घरों में रहा हो आदमी

वे अक्षरमाला की तरह

पहले बनते शब्द/फिर भाषा

और बाद में कई जिल्दों वाली

एक वृत्त-कथा


काल, स्मृति और वृत्तान्त का

समेकित संचय हैं वे

एक अति गोपनीय सन्दर्भ


घर हैं मरु के अनन्त मृगजल

एक- दूसरे में उतारते निरन्तर

अपनी केंचुल।