भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कविता मुझ में / रेखा चमोली" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेखा चमोली |संग्रह= }} <Poem> कविता उन उदास दिनों में ...)
 
 
पंक्ति 16: पंक्ति 16:
 
अनावश्यक ख़रीददारी के बीच
 
अनावश्यक ख़रीददारी के बीच
 
ठकठकाती है
 
ठकठकाती है
स्म्वेदनाओं को
+
सम्वेदनाओं को
 
पलटकर दिखाती है
 
पलटकर दिखाती है
 
सड़क किनारे खेलते
 
सड़क किनारे खेलते
न्ण्ग-धड़ंग बच्चे
+
नंग-धड़ंग बच्चे
 
और भीख मांगती माँएँ
 
और भीख मांगती माँएँ
  

20:38, 13 जनवरी 2009 के समय का अवतरण

कविता
उन उदास दिनों में भी
उत्साहित करती है
जब गिर चुके होते हैं
पेड़ के सारे पत्ते
नंगा खड़ा पेड़
नीचे धूप तापती धरती

रंगीन बाज़ार महंगी वस्तुओं
अनावश्यक ख़रीददारी के बीच
ठकठकाती है
सम्वेदनाओं को
पलटकर दिखाती है
सड़क किनारे खेलते
नंग-धड़ंग बच्चे
और भीख मांगती माँएँ

बोझिल आँखें टूटते शरीर के
बावजूद कविता
जगाती है देर रात तक
भुलाती है दिन भर की
उथल-पुथल
फिर
छोटी-सी झपकी भी
कई घंटों की निष्क्रिय नींद के
बराबर होती है

पुराने तवे-सी हो चुकी मैं
जल्दी गर्म हो
नियंत्रण खो उठती हूँ
भावनाओं एवं स्थितियों पर
तो कभी पाले-सी
देर तक हो जाती हूँ उदासीन
ऎसे में कविता तुम
मन के किसी कोने में
धीरे-धीरे सुलगती रहती हो
बचाए रखती हो
रिश्तों की गर्माहट व मिठास
मुझे करती हो तैयार
उनका साथ देने को
जो अपनी लड़ाई में
अलग-थलग से खड़े हैं।