भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"स्टेशन पर / ध्रुव शुक्ल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ध्रुव शुक्ल |संग्रह=खोजो तो बेटी पापा कहाँ हैं / ...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:15, 14 जनवरी 2009 के समय का अवतरण
बहुत देर से
इंजन में इकट्ठी हो रही है
बहुत-सी इच्छाएँ
उनके ताप में स्घन होगी
चलने की इच्छा
पूरी गाड़ी में पैदा होगा
चल देने का विचार
जब हम उतरेंगे
अपने-अपने स्टेशन पर
हमारे हिस्से के
अधजले कोयले और राख
वहीं झर जाएंगे
हम पहुँचेंगे
जलते-बुझते धीरे-धीरे घर