भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"उसकी क्या कहें / रुस्तम" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रुस्तम |संग्रह= }} <Poem> रोशनियाँ तो बहुत हैं पर जना...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:47, 28 जनवरी 2009 का अवतरण
रोशनियाँ तो बहुत हैं
पर जनाब
आपके लिए !
हामारी सारी बस्तियाँ
अँधेरे में डूबी हैं
हमारे सारे घर
अँधेरे में डूबे हैं
घरों में बर्तन
अँधेरे में डूबे हैं
बर्तनों में अन्न
अँधेरे में डूबा है
(इस अन्न के भीतर भी
अँधेरा है
जो जाएगा हमारे भीतर)
अथाह अँधेरे में डूबा है
हमारा वर्तमान
और भविष्य?
तो जनाब
उसकी क्या कहें !