भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तीता / नरेन्द्र जैन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र जैन |संग्रह=तीता के लिए कविताएँ / नरेन...)
(कोई अंतर नहीं)

13:01, 29 जनवरी 2009 का अवतरण

तीता जब सोता है
सोने चले जाते हैं उसके खिलौने

हाथी भालू और कुल्लू
जंगल की तरफ़ निकल जाते हैं
पारदर्शी आँखों से स्वप्न देखती
है गुड़िया-- तीता का स्वप्न
बिन पहिए की टूटी गाड़ी
निकल पड़ती है अकेले सफ़र पर

तीता जब सोता है
खिलौनों का संसार सुनने लगता है लोरी

ऊँघती है अदृश्य डाल पर बैठी
मिट्टी की कोयल
पृथ्वी नदियाँ और फूल
ग़ुम हो जाते हैं दृश्य से

सोत है जब तीता
समुद्र के सिरहाने सूरज
लेता है एक मीठी झपकी