भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"कैक्टस दूध / तेज राम शर्मा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तेज राम शर्मा |संग्रह=बंदनवार / तेज राम शर्मा}} [[Cate...) |
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) छो (कैक्टैस दूध / तेज राम शर्मा का नाम बदलकर कैक्टस दूध / तेज राम शर्मा कर दिया गया है) |
(कोई अंतर नहीं)
|
14:17, 4 फ़रवरी 2009 के समय का अवतरण
बचपन में
पशु चराने जब वन जाते थे
तो बच्चों में
तेज़ धार के औज़ार से
जंगली कैक्टस के तने को
काटने की स्पर्धा होती थी
जीत उसकी होती थी
जिसके कटे तने से
टपकता था
कैक्टस का दूध देर तक
इस स्पर्धा में
जब दूध
शरीर पर छिटक जाता था
तो जल जाती थी सारी चमड़ी
मैं प्रतीक्षा कर रहा हूँ
कि टहनी से दूध का टपकना बंद हो
प्रतीक्षा कर रहा हूँ आज तक।