"दीवारें / अनूप सेठी" के अवतरणों में अंतर
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनूप सेठी }} <Poem> प्लेटफार्म पर भीड़ में से प्रकट ह...) |
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) छो (देवराईन / अनूप सेठी का नाम बदलकर दीवारें / अनूप सेठी कर दिया गया है) |
(कोई अंतर नहीं)
|
16:55, 4 फ़रवरी 2009 का अवतरण
प्लेटफार्म पर भीड़ में से प्रकट हुई अचानक
मानो देह में नहीं थी वह
गोद में था बाल गोपाल
बीच में से गुजरी किसी परफ्यूम की सुगंध
लकदक युवतियां दूर जा चुकी थीं
उस पार यह चेहरा तपा हुआ
पसीने से चुहचुहाता थोड़ा सख्त थोड़ा गुस्सैल
कष्ट में दिखती थी होशमँद पर खुशकिस्मत नहीं
एक लहर उठी पसीने सब्जी और किसी पकवान की गंध
दफ्तर से लौटी गृहणियां
पुल सबसे पहले पार कर जाना चाहती थीं
ट्रेन से उतरी थी या चढ़ने से रह गई थी
बहुत दिन से थकी हुई थी स्त्री बहुत
चबूतरा जो बना है प्लेटफार्म नंबर छ: पर
निढाल सी पटक दी उसने अपनी देह
बालक का सिर टकराते टकराते बचा
थामने को बढ़ा जैसे मैं इस
करुणामय बाल बुद्ध को
बीच में दीवार बन खड़ी हो गई
उस देह की भभकती दुर्गंध
हाथ-बाँह में जा घुसा
फेफड़ों में कहीं जा छुपा
पैर सरपट भागे
आंखें चेहरे से बाहर निकल ढूँढने लगीं
पहचाने हुए चेहरे।
2000