"ऎसी भी / आंद्री पिअर" के अवतरणों में अंतर
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आंद्री पिअर |संग्रह= }} <Poem> ऎसी भी चितवनें हैं जो ज...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:42, 9 फ़रवरी 2009 के समय का अवतरण
ऎसी भी चितवनें हैं जो जंज़ीरों की तरह जकड़ती हैं
और पुकारें तो भालों की तरह बींधती हैं
ऎसे भी निःश्वास हैं जो बादलों की तरह उड़ जाते हैं
और दुख इतने भारी जैसे दलदली नींद
और डर भी जो आग की तरह फ़ैलते हैं
जिन पर हवा उत्तेजना और गर्मी की सवारी करती है
ऎसी आशंकाएँ भी हैं जो बर्फ़ीले तूफ़ान जैसी गरज़ती आती हैं
और आशाओं के स्तम्भों को गिरा देती हैं
ऎसी नसें भी हैं जो सोतों की तरह गाती हैं
और ऎसी भी जो काली थकान से भरी होती हैं
ऎसी ख़ुशियाँ हैं जो लौ की तरह जीवन्त हैं
सुबह की ओस की तरह साफ़
ऊब है रेत की तरह सूखी
और नरक की घड़ियों की तरह धीमी
और नफ़रतें जो तुम्हें अन्दर से निगल लेती हैं
हत्यारों को बपतिस्मा देने वाली कीचड़-भरी छोटी नदी
ऎसॆ पछतावे भी हैं जो गंधक की तरह सुलगते हैं
एक सड़ी अंतरात्मा की सबसे नीची दरारों में
ऎसी लालसाएँ भी हैं जो पुकारती हैं।
अंदलूसिया की रात की झाड़ियों में
और महामारियाँ जो खट्टी हैं और अमर्ष
आतंक की तलवार से सुसज्जित
ऎसी ख़ुशबुएँ भी हैं जो आलिंगन करती हैं और सहलाती हैं
नींद में विश्राम करती प्रेयसी की बाहों की तरह
और एक सामीप्य भी है बर्फ़ की तरह नर्म
या आकाश से आती घंटियों की आवाज़ की तरह सफ़ेद
अनुवाद : विष्णु खरे