भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ख़ामोशी / मानिक बच्छावत" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मानिक बच्छावत |संग्रह= }} <Poem> आदमी जब बोलता है तो म...)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:50, 13 मार्च 2009 के समय का अवतरण

आदमी जब बोलता है तो
मुखर होता है
वह लोगों के सामने
प्रकट होता है
लोग उसकी बातें सुन सकते हैं
पर
जब वह ख़ामोश होता है तो
ख़तरनाक होता है

ख़ामोशी
आदमी को भीतर से बन्द करती है
उसकी बोली को
बाहर निकलने नहीं देती
ख़ामोशी का अर्थ
हाँ भी होता है ना भी
उस हालत में
अंदाजा लगाना
मुश्किल हो जाता है

ख़ामोशी जब टूटती है तो
अट्टहास होता है या
होता है विस्फ़ोट
दोनों स्थितियों में जब
आदमी खाता है चोट या
करता है चोट तो
ख़ामोशी तूफ़ान के
पहले का सन्नाटा लाती है

आदमी को लगे सदमे से
ख़ामोशी दबोचती है
ख़ामोशी कुछ नहीं कहती
बस
कुछ घटित होने के
पहले का
समय देती है!