भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"रचते हुए / सुकेश साहनी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुकेश साहनी |संग्रह= }} <Poem> यूँ न देखो हवा में उड़ र...)
(कोई अंतर नहीं)

19:41, 23 मार्च 2009 का अवतरण

यूँ न देखो
हवा में उड़ रहे
उस पत्थर को
चाहे समझा करे वह
तुम्हें
अपना शत्रु
या फिर
धरती पर रेंगने वाला तुच्छ प्राणी
यूँ देखते ही न रहो–
बरसो
बादल की तरह
बहो
नदी की तरह
गिरो
जल -प्रपात की तरह
उगो
चट्टान पर बीज की तरह
खिलो
फूल की तरह
चीख़ो
मुर्दो में ज़िन्दा आदमी की तरह
ठहरना अगर पड़े तो
ठहरो
प्लेटफार्म पर सवारी गाड़ी की तरह
बरसों,बहो, गिरो, खिलो, चीख़ो, ठहरो
काला पत्थर
भुरभुरा कर फिर आ मिलेगा
मिट्टी की धारा से
रचने लगेगा
तुम्हारे संग
गेहूँ की बालियाँ