भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"काई का बोझ / राग तेलंग" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राग तेलंग }} <Poem> लालच काई की तरह जमता था मन के एक अद...)
 
(कोई अंतर नहीं)

19:47, 3 अप्रैल 2009 के समय का अवतरण

लालच
काई की तरह जमता था मन के एक अदेखे कोने में
जहाँ चीज़ों के प्रति अतृप्त आकांक्षाओं का पानी
इकट्ठा हुआ करता
रोज़ देर शाम
बाज़ार के रास्ते घर लौटते हुए

लालच के नित नए बोझ से लदती जाती पीठ पर
लगती जब एक दिन अपनी ही देह बंधी हुई
उठाना मुश्किल होता
रूई के फाहे सा भारी ईमान का भार

दिखाता दिवास्वप्न बिन धरातल के
जहां तक पहुंच नहीं पाती
पसीने से मेल खाती मोगरे की सुगंध ।