भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पाथेय / श्रीप्रकाश शुक्ल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीप्रकाश शुक्ल }} <poem> आओ बैठो साथ पिया बालू के ...)
 
(कोई अंतर नहीं)

01:11, 21 अप्रैल 2009 के समय का अवतरण

आओ
बैठो
साथ पिया

बालू के कण हैं अपने ही ।

नहीं यहाँ दुनिया का चक्कर
पलकों में पग धर आओ री
यह है रेत नदी बन भीतर
शीतलता सी उतरो री !

तट है सूना-सूना-सा
लहरों में अब उतराओ भी
जिन हलचल को अब तक बांधे
खोल उन्हें, इतराओ भी !

इतना उमड़ो इतना घुमड़ो
यह तट उभरे बन साक्षी ,जी
विरह का मारा जब भी गुज़रे
पाये पाथेय, संभाले जी !


रचनाकाल : 10.03.2008


{