भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मरे हुए लोग / श्रीप्रकाश शुक्ल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीप्रकाश शुक्ल }} <poem> मरे हए लोगों के इस शहर में ...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
01:28, 21 अप्रैल 2009 के समय का अवतरण
मरे हए लोगों के इस शहर में
हर आदमी अपने पुर्नजन्म को लेकर परेशान है
मरे हुए लोग
मरे हुए लोगों में शामिल नहीं हैं
उन्हें अपने मरने से परहेज है
जबकि न जाने कितने पहले वे मर चुके हैं
मरे हुए लोगों के अपने झोले हैं
अपनी टंगारी और
अपनी तगाड़ी
सिर से पाँव तक उनके पास सूचनायें हैं
और वे खुद एक सूचना हैं
हमारे समय में डाकिये की तरह
कील जब कभी चुभती है
उनके चेहरों पर खिंचता है एक तनाव
उसे ढीला करने की वे करते हैं कोशिश
और थोड़ी देर बाद
खचिया भर मड़िया में उतराने लगते हैं
मरे हुए लोग
जीने की आशा लिए
लगातार मरते जा रहे हैं
अपनी सारी बरक्कत के बावजूद
इस पवित्र शहर में !
रचनाकाल : 12.01.2008