भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गीत बनाने की ज़िद है / यश मालवीय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
 +
कवि: [[यश मालवीय]]
 +
[[Category:गीत]]
 +
[[Category:कविताएँ]]
 +
[[Category:यश मालवीय]]
 +
 +
~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*
 +
 
दीवारों से भी बतियाने की ज़िद है  
 
दीवारों से भी बतियाने की ज़िद है  
  

23:28, 28 अगस्त 2006 का अवतरण

कवि: यश मालवीय

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*

दीवारों से भी बतियाने की ज़िद है

हर अनुभव को गीत बनाने की ज़िद है


दिये बहुत से गलियारों में जलते हैं

मगर अनिश्चय के आँगन तो खलते हैं


कितना कुछ घट जाता मन के भीतर ही

अब सारा कुछ बाहर लाने की ज़िद है


जाने क्यों जो जी में आया नहीं किया

चुप्पा आसमान को हमने समझ लिया


देख चुके हम भाषा का वैभव सारा

बच्चों जैसा अब तुतलाने की ज़िद है


कौन बहलता है अब परी कथाओं से

सौ विचार आते हैं नयी दिशाओं से


खोया रहता एक परिन्दा सपनों का

उसको अपने पास बुलाने की ज़िद है


सरोकार क्या उनसे जो खुद से ऊबे

हमको तो अच्छे लगते हैं मंसूबे


लहरें अपना नाम-पता तक सब खो दें

ऐसा इक तूफान उठाने की ज़िद है