भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"पिता-4 / नरेश चंद्रकर" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश चंद्रकर |संग्रह=बातचीत की उड़ती धूल में / न...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
19:14, 5 मई 2009 का अवतरण
दुर्लभ हो सकती हैं कई सारी चीज़ें
किसी दिन के बाद
किसी के न रहने पर
जैसे पिता के ही
चूने और तम्बाखू की गन्ध
धूप में सूखती हुई धोती
रक्तचाप की गोलियों से भरा डिब्बा
पते लिखी हुई पुरानी डायरियाँ
ऎसी अनेक चीज़ें हो सकती हैं दुर्लभ
किसी दिन के बाद!