भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"रात बेहद चुप है / मुनीर नियाज़ी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुनीर नियाज़ी }} Category:ग़ज़ल <poem>रात बेहद चुप है और...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
22:31, 7 मई 2009 के समय का अवतरण
रात बेहद चुप है
और उस का अन्धेरा सुर्मगीं
शाम पड़ते ही दमकते थे जो रंगों के नगीं
दूर तक भी अब कहीं
उस का निशां मिलता नहीं
अब तो बढ़ता आयेगा
घन्घोर बादल चाह का
उस में बहती आयेगी
एक मद्भरी मीठी सदा
दिल के सूने शहर में गूँजेगा नग़्मा चाह का
रात के पर्दे में छुप कर ख़ूँ रुलाती चाहतो
इस क़दर क्यों दूर हो
मुझ से ज़रा ये तो कहो
मेरे पास आकर कभी मेरी कहानी भी सुनो
सिस्कियाँ लेती हवायें कह रही हैं-'चुप रहो'