भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"सरकार तुम्हारी आँखों में / रवीन्द्र दास" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रवीन्द्र दास }} <poem> सरकार तुम्हारी आँखों में कोई ...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
17:05, 11 मई 2009 के समय का अवतरण
सरकार तुम्हारी आँखों में
कोई गहरा एक समंदर है
नीला-नीला-सा
छलका-सा ।
गर खफ़ा न हो तो पूछ भी लूँ
एक बूंद
ज़रा मैं भी चख लूँ
शायद जी जाऊँ और तनिक
अमरित के कतरे को चख कर।
सरकार तुम्हारी आँखों का मैं दीवाना
है मझे पता
गुस्ताख़ी है
पर सब्र नहीं मैं कर सकता
सरकार तुम्हारी आँखें हैं
या कोई जादू का दरिया
आबे-हयात के किस्से तो सुनता आया हूँ बचपन से
सरकार तुम्हारी आँखों से
आबे-हयात का सोता ही है फूट पड़ा
मैं जी जाऊँ , मैं जी पाऊँ
इक बार इजाज़त दे दो, बस,
सरकार तुम्हारी आँखों में मैं डूब सकूँ
सरकार तुम्हारी आँखों में
सरकार... ।
