भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"धीवरगीत-1 / राधावल्लभ त्रिपाठी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राधावल्लभ त्रिपाठी |संग्रह=गीतधीवरम / राधावल्...)
 
(कोई अंतर नहीं)

19:22, 17 मई 2009 के समय का अवतरण

मेरे आगे फैला है सागर
जिसको कुचल न पाए कोई
मैं भी हूँ अपने में एक सागर
जिसको कुचल न पाए कोई
मेरे आगे फैला है सागर
भरा-भरा रहता है जो
मैं भी अपने में हूँ भरा हुआ

टकराती हैं लहरें सागर की
सद परस्पर
मेरे भीतर ही टकराती हैं
लहरें भीतर-ही-भीतर
मैं रचता हूँ ख़ुद के भीतर लहरों का आलोड़न
मैं ही रचता हूँ सागर
फिर ख़ुद हो जाता हूँ सागर
सागर को समेटकर भीतर
या स्वयं समा जाता हूँ सागर के भीतर।

सागर में फैल गई चेतना
या चेतना में मेरे है सागर
यह संप्लव है दोनों का सम्मिश्रण
जिसमें भेद हुए स्थगित

सागर को मैं धारे हूँ
या सागर ने मुझको धार रखा है
जैसे एक बूंद में सागर है
और सागर में हैं बूंदें

सागर के ऊपर बुदबुद उठते हैं
और विलीन होते हैं
उठता है फेन
और विलीन होता है
बचा रहता है सागर
बचा रहता हूँ मैं।