भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"संधान / राधावल्लभ त्रिपाठी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राधावल्लभ त्रिपाठी |संग्रह=सन्धानम / राधावल्ल...)
(कोई अंतर नहीं)

19:57, 17 मई 2009 का अवतरण

क्या जुड़ सकती हैं चीज़ें
जो टूट गई थीं
मिट्टी का फ़्लावर पॉट
झाड़ू लगाते हुए
फ़र्श पर गिरा और टूट गया।
उसके टुकड़े गृहिणी ने स्टूल पर रख दिए
बहुत दिनों तक वे रखे रहे वहाँ
धरोहर की तरह।
जो कुछ लिखा था कग़ज़ों पर
वे काग़ज़ खो गए
ढूंढ़ने पर मिले नहीं
उनके खोने की बात भी बिसर गई
फिर भी बात कहीं थीं

अकेला विचरता भी आदमी
अलग नहीं हो सकता है
अपने एकान्त में भी वह कहीं से कहीं
जुड़ा ही रहा है सबसे
आकाश में उड़ता है पक्षी
मुदित होकर
फिर लौट आता है अपने जहाज़ पर

घूमता है कुम्हार का चाक
उस पर चलती है बेखटके चींटी
चाक के साथ घूमती भी और चलती अपनी गति से भी
चल रहा है समाज
चल रहा हूँ मैं भी।

कुछ टूट गया था
कुछ छूट गया था होकर टेढ़ा तिरछा
वह अचानक सीधा होकर जुड़ जाता है।