भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"क्या करें - मेरी तेरी निगाह में फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ / फ़ैज़ अहमद फ़ैज़" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ }} मेरी तेरी निगाह में जो लाख इंतज़ार ...)
 
 
पंक्ति 6: पंक्ति 6:
  
 
मेरी तेरी निगाह में जो लाख इंतज़ार हैं<br>
 
मेरी तेरी निगाह में जो लाख इंतज़ार हैं<br>
जो मेरे तेरे तन बदन में लाख दिल फ़िग़ार हैं<br>
+
जो मेरे तेरे तन-बदन में लाख दिल फ़िग़ार हैं<br>
 
जो मेरी तेरी उंगलियों की बेहिसी से सब क़लम नज़ार हैं<br>
 
जो मेरी तेरी उंगलियों की बेहिसी से सब क़लम नज़ार हैं<br>
 
जो मेरे तेरे शहर की हर इक गली में<br>
 
जो मेरे तेरे शहर की हर इक गली में<br>

01:19, 18 मई 2009 के समय का अवतरण


मेरी तेरी निगाह में जो लाख इंतज़ार हैं
जो मेरे तेरे तन-बदन में लाख दिल फ़िग़ार हैं
जो मेरी तेरी उंगलियों की बेहिसी से सब क़लम नज़ार हैं
जो मेरे तेरे शहर की हर इक गली में
मेरे तेरे नक़्श-ए-पाअ के बे-निशाँ मज़ार हैं
जो मेरी तेरी रात के सितारे ज़ख़्म ज़ख़्म हैं
जो मेरी तेरी सुबह के गुलाब चाक चाक हैं
ये ज़ख़्म सारे बे-दवा ये चाक सारे बे-रफ़ू
किसी पे राख चाँद की किसी पे ओस का लहू
ये हैं भी या नहीं बता
ये है कि महज़ जाल है
मेरे तुम्हारे अंकबूत-ए-वहम का बुना हुआ
जो है तो इस का क्या करें
नहीं है तो भी क्या करें
बता, बता, बता, बता