भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"जीने के नाम पर / श्याम किशोर" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्याम किशोर |संग्रह=कोई ख़तरा नहीं है / श्याम कि...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
09:34, 28 मई 2009 के समय का अवतरण
गाने के नाम पर
म्व्रा पड़ोसी
सुबह-शाम दोहराता है
एक ही प्रार्थना-गीत
पढ़ने के नाम पर
मेरा पड़ोसी
सुबह-शाम करता है
एक ही ग्रंथ-विशेष का पाठ
चलने के नाम पर
मेरा पड़ोसी
सुबह-शाम तय करता है
एक ही फ़ासला।
एक गीत
एक क़िताब
एक सड़क के सहारे
कैसे बिता देते हैं लोग पूरी उम्र !