भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"उसका जाना / देवयानी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवयानी }} <poem> एक दिन बोली वह अच्छा अब चलती हूँ और ...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
02:50, 24 जून 2009 के समय का अवतरण
एक दिन बोली वह
अच्छा अब चलती हूँ
और चली गई दूर कहीं
कई दिनों तक नहीं हुई हमारी मुलाकात
शुरू में मैं समझती रही
ऐसे भी कोई जाता होगा भला
लौट आएगी यूँ ही किसी दिन
राह चलते
लौटते हुए घर
धुले हुए कपड़ों की तह लगाते
मिल जाएगी झाँकती देहरी से
भर लेगी बाँहों में
धर देगी आँखों पर कोमल हाथ
और पूछेगी – बताओ कौन?
आह्लादित मैं चहक उठूंगी
कविता!
कहाँ रही तुम इतने दिन?
किंतु जब नहीं लौटी वह
कई महीनों, बरसों तक
मैंने चाहा कई बार
ढूंढ़ा उसे कई जगह
अब मिलती भी है तो पहचानी नहीं जाती
क्या यह तुम ही हो कविता?