भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"प्रतीक्षा की समीक्षा / वीरेंद्र मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन्द्र मिश्र }} <poem> पत्र कई आए पर जिसको आना था ...)
 
छो (प्रतीक्षा की समीक्षा / वीरेन्द्र मिश्र का नाम बदलकर प्रतीक्षा की समीक्षा / वीरेंद्र मिश्र कर दिया)
(कोई अंतर नहीं)

20:10, 28 जुलाई 2009 का अवतरण

पत्र कई आए
पर जिसको आना था
वह नहीं आया

- व्यंग्य किए चली गई धूप और छाया।
सहन में फिर उतरा पीला-सा हाशिया
साधों पर पांव धरे चला गया डाकिया
और रोज-जैसा
मटमैला दिन गुजरा
गीत नहीं गाया

- व्यंग्य किए चली गई धूप और छाया।

भरे इंतजारों से एक और गठरी
रह-रहकर ऊंघ रही है पटेल नगरी

अधलिखी मुखरता
कह ही तो गई वाह!
खूब गुनगुनाया

-व्यंग्य किए चली गई धूप और छाया।

खिडकी मैं बैठा जो गीत है पुराना
देख रहा पत्रों का उड रहा खजाना

पूछ रहा मुझसे
पतझर के पत्तों में

कौन है पराया

- व्यंग्य किए चली गई धूप और छाया।