भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मेरी भाषा है वह / नंदकिशोर आचार्य" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=कवि का कोई घर नहीं होता ...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
15:23, 15 अगस्त 2009 का अवतरण
हर रात वह आवाज़
साथ ले चलती है मुझको
बतियाती हुई
ख़ामोशी की दहलीज तक अपनी-
वहीं से पर लौटा देती
दरवाज़ा खुला रखा है मगर-
अन्दर नहीं लेती।
कवि क्या बातों के काबिल है
केवल-
ख़ामोशी के नहीं?
कैसे वह जानेगी?
बसाए हूँ उसको अपने में जैसे मैं
मुझको अपने अन्दर ले कर देखे तो सही
मेरी भाषा है वह-
जानती भी है अच्छे से
अब मैं जाऊंगा कहाँ
- जब मेरी नियति है वही?