भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"आख़िर अक्स हैं उसके / नंदकिशोर आचार्य" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=कवि का कोई घर नहीं होता ...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:49, 16 अगस्त 2009 के समय का अवतरण
एक वह
अक्स पर जो मुग्ध था
अपने
इतना- लय हो गया
उसमें।
और एक वह
-अक्स है जिसका दुनिया
यह
ख़फ़ा-ख़फ़ा-सा रहता है
सब वक़्त
-गो प्रभु कहलाता है!
हम-सब एक-दूजे से
ख़फ़ा रहते हैं क्या इसलिए-
आख़िर अक्स हैं उसके!