भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तुम वही दर्पण हो / नंदकिशोर आचार्य" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=कवि का कोई घर नहीं होता ...)
 
 
पंक्ति 27: पंक्ति 27:
 
इसलिए लिखना सभी मेरा
 
इसलिए लिखना सभी मेरा
 
:तुम्हें अर्पण हो
 
:तुम्हें अर्पण हो
तुम्हारे ज़रिए जो भी इखता है
+
तुम्हारे ज़रिए जो भी दिखता है
 
:मैं देख पाता हूँ
 
:मैं देख पाता हूँ
 
कविता में इसीलिए
 
कविता में इसीलिए

13:05, 16 अगस्त 2009 के समय का अवतरण

कभी देखता हूँ जैसा
वह लिखा
देखना चाहता हूँ जैसा
-वह भी कभी
दिखाना चाहते हैं कैसा
वे मुझको

वह भी लिखा
पर इस सबमें
कहीं नहीं मैं दिखा।

अब मैं कैसा दिखता हूँ
अपने को
वैसा लिखता हूँ
मेरे दिखने में दिखेगा
जो दिखता-देखता है मुझे

जिसमें मैं दिखता हूँ लेकिन
तुम वही दर्पण हो
इसलिए लिखना सभी मेरा
तुम्हें अर्पण हो
तुम्हारे ज़रिए जो भी दिखता है
मैं देख पाता हूँ
कविता में इसीलिए
कविता से देखी
दुनिया
बन जाता हूँ।