भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"क्षणिकाएँ-1 / शमशाद इलाही अंसारी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शमशाद इलाही अंसारी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> 1. तुझे कभ...)
(कोई अंतर नहीं)

14:54, 1 सितम्बर 2009 का अवतरण

1.

तुझे कभी चैन न आए इतना बचैन कर दूंगा
तेरे बदन में अपने जिस्म का रेज़ा रेज़ा भर दूंगा,
मेरी नींदों को हवाओं में घोलने वाले
तेरी रग़-रग़ में अपनी तड़प मैं छोड़ दूंगा।

रचनाकाल: 16.09.2002
 
2.

मय्यतों के हुजूम में एक सवाल रखता हूँ
कभी ख़ुद से मुलाक़ात होगी ये ख़्याल रखता हूँ,
सदियों से पड़ा हूँ यहाँ बिना जुम्बिश के
कोई फूँकेगा मुझमें साँसे ये आस रखता हूँ।

रचनाकाल: 18.07.2002

3.

आज खा लेने दे जी भर कर
हो जाने दे बदहज़मी,
मेरे पडौ़स में एक
खूबसूरत चारागर है।

रचनाकाल: 18.07.2002

4.

कभी उलझ गए कभी सुलझ गए
कभी जाम से टकरा गए,
औरों जैसे जीने के तरीके
सीखने से भी हमें न आए।

रचनाकाल: 21.07.2002

5.

वो जो दिखने में बहुत परिशाँ से हैं
अपनी उल्फ़त से वो हैराँ से हैं,
मौहलत नहीं ज़रा उन्हें ख़ुद से मिलने की भी
ऐसे उलझे-उलझे से मेरे सरकार वो हैं।

रचनाकाल: 31.08.2002
 
6.

तेरी तस्वीर की ज़रुरत नहीं मुझको
तेरी सूरत मुझे हर सू नज़र आती है
फ़िज़ायें लाती हैं हर दम पैगाम तेरा
तेरी खुशबू भी मुझे अब नज़र आती है।

रचनाकाल: 24.08.2002

7.
 
सुलगते ख़्वाबों को दहकाए हुए रखना
जज़्बों की दिलकश इमारत बनाए रखना,
मुसाफ़िर हूँ अकेला इस लम्बे सफ़र में
गर्म साँसों से रहगुज़र सजाए रखना।

रचनाकाल: 14.09.2002