भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"ताजमहल / एकांत श्रीवास्तव" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एकांत श्रीवास्तव }} {{KKCatKavita}} <poem> तुम प्रेम करो मगर ...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:37, 13 सितम्बर 2009 के समय का अवतरण
तुम प्रेम करो
मगर ताजमहल के बारे में मत सोचो
यों भी यह साधारण प्रेमियों की हैसियत से
बाहर की वस्तु है
अगर तुम उस स्त्री को- जिससे तुम
प्रेम करते हो- कुछ देना चाहते हो
तो बेहतर है कि जीवन रहते दो
मसलन कातिक की क्यारी से
कोई बड़ा पीला गेंदे का फूल
यह अधिक जीवंत उपहार होगा
यों भी इतिहास गवाह है
कि जो ताजमहल बनाता है
उसके दोनों हाथ काट दिए जाते हैं ।