भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"क्या-कभी / रंजना भाटिया" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना भाटिया |संग्रह= }} <poem>क्या कभी शीशे के उस पार...)
 
छो (कभी-कभी / रंजना भाटिया का नाम बदलकर क्या-कभी / रंजना भाटिया कर दिया गया है)
 
(कोई अंतर नहीं)

02:13, 19 सितम्बर 2009 के समय का अवतरण

क्या कभी शीशे के उस पार से
 झाँक कर देखा है तुमने
क्या कभी ख़ुद के अंदर जलते हुए
ख़्वाबों को देखा है तुमने...


क्या कभी हँसते हुए की आँखो में
आँसू देखा है तुमने
क्या कभी पानी से जलते हुए
शूलो को देखा है तुमने


क्या कभी बादलो में छुपे हुए
अरमानो को देखा है तुमने
क्या कभी सोते बच्चे की
बंद मुट्ठी को देखा है तुमने

क्या कभी कानो में तुमको
सदा सुनाई दी है किसी दिल
क्या कभी इन महफिलों में
तन्हा पड़े हुए फूलो को देखा है तुमने
क्या कभी हाँ ,अब बोलो
क्या कभी इस दिल की आँखो से मुझको देखा है तुमने?