भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"रागिनी बीन हो गई / श्रीकान्त जोशी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीकान्त जोशी |संग्रह= }} {{KKCatGeet}} <poem> प्रकृति पुरुष...)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:42, 22 सितम्बर 2009 के समय का अवतरण

प्रकृति पुरुष में लीन हो गई
स्वयं रागिनी बीन हो गई।

कैसी थी उद्दाम नर्तकी
घर-घर झूमी, दर-दर भटकी
जिधर दृष्टि फिर गई उधर ही
अजय पिपासा, तृष्णा भभकी
विश्व रीझ कर जिस पर रीता
वह ही जल बिन मीन हो गई।

बाँहों के दो कूल कि जिसमें
कैसी शांत हुई है धारा
मुक्त चंचला मुग्ध हो गई
पाकर भुजबंधों की कारा
कैसी थी बरज़ोर जवानी
अब वह कैसी दीन हो गई।

प्रकृति पुरुष में लीन हो गई
स्वयं रागिनी बीन हो गई।