Changes

वसन्त की रात-2 / अनिल जनविजय

11 bytes added, 15:13, 22 सितम्बर 2009
{{KKRachna
|रचनाकार=अनिल जनविजय
|संग्रह=
}}
({{KKCatKavita‎}}<Poem> '''चित्रा जौहरी के लिए)'''
दिन वसन्त के आए फिर से आई वसन्त की रात
 
इतने बरस बाद भी, चित्रा! तू है मेरे साथ
 
पढ़ते थे तब साथ-साथ हम, लड़ते थे बिन बात
 
घूमा करते वन-प्रांतरों में डाल हाथ में हाथ
 
बदली तैर रही है नभ में झलक रहा है चांद
 
चित्रा! तेरी याद में मन है मेरा उदास
 
देखूंगा, देखूंगा, मैं तुझे फिर एक बार
 
मरते हुए कवि को, चित्रा! अब भी है यह आस
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
54,141
edits