भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"प्यारे बापू / सियाराम शरण गुप्त" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सियाराम शरण गुप्त |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <Poem> हम सब के थ…)
(कोई अंतर नहीं)

17:49, 27 अक्टूबर 2009 का अवतरण

हम सब के थे प्यारे बापू
सारे जग से न्यारे बापू

जगमग-जगमग तारे बापू
भारत के उजियारे बापू

लगते तो थे दुबले बापू
थे ताक़त के पुतले बापू

नहीं कभी डरते थे बापू
जो कहते करते थे बापू

सदा सत्य अपनाते बापू
सबको गले लगाते बापू

हम हैं एक सिखाते बापू
सच्ची राह दिखाते बापू

चरखा खादी लाए बापू
हैं आज़ादी लाए बापू

कभी न हिम्मत हारे बापू
आँखों के थे तारे बापू


रचनाकाल :