भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मेले में / अजित कुमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजित कुमार |संग्रह=अकेले कंठ की पुकार / अजित कुमार }} ...)
 
 
पंक्ति 4: पंक्ति 4:
 
|संग्रह=अकेले कंठ की पुकार / अजित कुमार
 
|संग्रह=अकेले कंठ की पुकार / अजित कुमार
 
}}
 
}}
       
+
{{KKCatKavita}}
 +
<poem>       
 
मैं इस दुनिया में वैसा ही ख़ुश हूँ,
 
मैं इस दुनिया में वैसा ही ख़ुश हूँ,
 
 
जैसे: मेले में छोटा बच्चा हूँ।
 
जैसे: मेले में छोटा बच्चा हूँ।
 
 
::इस बच्चे ने मिट्टी की मूरत को,
 
::इस बच्चे ने मिट्टी की मूरत को,
 
 
::मैंने हर चलती-फिरती सूरत को,
 
::मैंने हर चलती-फिरती सूरत को,
 
 
:::उत्सुकता से, हैरत से देखा है।
 
:::उत्सुकता से, हैरत से देखा है।
 
 
फिर हमने : यानी मैं औ' मेरे बाहर-भीतर के  
 
फिर हमने : यानी मैं औ' मेरे बाहर-भीतर के  
 
 
:::उस छोटे-नन्हे बच्चे ने :
 
:::उस छोटे-नन्हे बच्चे ने :
 
 
हम दोनों ने
 
हम दोनों ने
 
 
:अपने से ज़्यादा उसको माना है ।
 
:अपने से ज़्यादा उसको माना है ।
 
 
:अपने ढंग से जाना-पहचाना है।
 
:अपने ढंग से जाना-पहचाना है।
 
 
::यों : ऐसा हुआ कि नक़ली फूलों को
 
::यों : ऐसा हुआ कि नक़ली फूलों को
 
 
::मेले में जाकर फूले बच्चे ने
 
::मेले में जाकर फूले बच्चे ने
 
 
असली से भी कुछ बढकर जाना है,
 
असली से भी कुछ बढकर जाना है,
 
 
यों : हुआ कि गैस-भरे गुब्बारे को
 
यों : हुआ कि गैस-भरे गुब्बारे को
 
 
सपनों का, परियों का घर माना है-
 
सपनों का, परियों का घर माना है-
 
 
अब झूठा हो तो हो
 
अब झूठा हो तो हो
 
 
मैं तो उसको भी माने बैठा सच्चा हूँ ।
 
मैं तो उसको भी माने बैठा सच्चा हूँ ।
 
 
हाँ, कहा न मैंने-- मेले में आया हूँ, बच्चा हूँ ।
 
हाँ, कहा न मैंने-- मेले में आया हूँ, बच्चा हूँ ।
 
 
          
 
          
 
::::देखिए मुझे -–कैसा हूँ,
 
::::देखिए मुझे -–कैसा हूँ,
 
 
:::::दुनिया के मेले में हूँ,
 
:::::दुनिया के मेले में हूँ,
 
 
:::आती-जाती भीड़ों में, धक्कों में,
 
:::आती-जाती भीड़ों में, धक्कों में,
 
 
:::::रेलों में हूँ,
 
:::::रेलों में हूँ,
 
 
:::मैं धक्के पाकर ख़ुश हूँ,
 
:::मैं धक्के पाकर ख़ुश हूँ,
 
 
:::ठोकर खाकर हँसता हूँ  
 
:::ठोकर खाकर हँसता हूँ  
 
 
ज़्यादा से ज़्यादा भीड़ देखता हूँ-
 
ज़्यादा से ज़्यादा भीड़ देखता हूँ-
 
 
:::::जा धँसता हूँ।  
 
:::::जा धँसता हूँ।  
 
  
 
सम्मुख होकर जो भी आया है, और गया भी है,
 
सम्मुख होकर जो भी आया है, और गया भी है,
 
 
बांधा है उसने मुझको, वह हर बार नया भी है ।
 
बांधा है उसने मुझको, वह हर बार नया भी है ।
 
 
मैं चकित-भ्रमित हो आँखें फाड़े देखे लेता हूँ,
 
मैं चकित-भ्रमित हो आँखें फाड़े देखे लेता हूँ,
 
 
:भीतर का सब उल्लास-लास देता हूँ, देता हूँ…
 
:भीतर का सब उल्लास-लास देता हूँ, देता हूँ…
 
 
:::यह जीवन मुझको हर्षित करता है,
 
:::यह जीवन मुझको हर्षित करता है,
 
 
:::मानें : बेहद आकर्षित करता है ।
 
:::मानें : बेहद आकर्षित करता है ।
 
  
 
:मामूली खेल-तमाशों में खोया रह जाता हूँ,
 
:मामूली खेल-तमाशों में खोया रह जाता हूँ,
 
 
:::::कुछ गाता हूँ-
 
:::::कुछ गाता हूँ-
 
 
::टूटे-फूटे स्वर में कुछ गाता हूँ-
 
::टूटे-फूटे स्वर में कुछ गाता हूँ-
 
 
क्या जाने कब की सुनी हुई लय को दुहराता हूँ,
 
क्या जाने कब की सुनी हुई लय को दुहराता हूँ,
 
  
 
इस प्रौढ, परिष्कत, सभ्य, सुसंस्कृत  
 
इस प्रौढ, परिष्कत, सभ्य, सुसंस्कृत  
 
 
जलसे में, संभव है, कच्चा हूँ …
 
जलसे में, संभव है, कच्चा हूँ …
 
  
 
फिर कहता- दुनिया के मेले में केवल बच्चा हूँ  
 
फिर कहता- दुनिया के मेले में केवल बच्चा हूँ  
 
 
::::इसलिए बहुत ख़ुश हूँ,
 
::::इसलिए बहुत ख़ुश हूँ,
 
 
::सच मानें : बहुत-बहुत ख़ुश हूँ ।
 
::सच मानें : बहुत-बहुत ख़ुश हूँ ।
 +
</poem>

19:39, 1 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण

        
मैं इस दुनिया में वैसा ही ख़ुश हूँ,
जैसे: मेले में छोटा बच्चा हूँ।
इस बच्चे ने मिट्टी की मूरत को,
मैंने हर चलती-फिरती सूरत को,
उत्सुकता से, हैरत से देखा है।
फिर हमने : यानी मैं औ' मेरे बाहर-भीतर के
उस छोटे-नन्हे बच्चे ने :
हम दोनों ने
अपने से ज़्यादा उसको माना है ।
अपने ढंग से जाना-पहचाना है।
यों : ऐसा हुआ कि नक़ली फूलों को
मेले में जाकर फूले बच्चे ने
असली से भी कुछ बढकर जाना है,
यों : हुआ कि गैस-भरे गुब्बारे को
सपनों का, परियों का घर माना है-
अब झूठा हो तो हो
मैं तो उसको भी माने बैठा सच्चा हूँ ।
हाँ, कहा न मैंने-- मेले में आया हूँ, बच्चा हूँ ।
         
देखिए मुझे -–कैसा हूँ,
दुनिया के मेले में हूँ,
आती-जाती भीड़ों में, धक्कों में,
रेलों में हूँ,
मैं धक्के पाकर ख़ुश हूँ,
ठोकर खाकर हँसता हूँ
ज़्यादा से ज़्यादा भीड़ देखता हूँ-
जा धँसता हूँ।

सम्मुख होकर जो भी आया है, और गया भी है,
बांधा है उसने मुझको, वह हर बार नया भी है ।
मैं चकित-भ्रमित हो आँखें फाड़े देखे लेता हूँ,
भीतर का सब उल्लास-लास देता हूँ, देता हूँ…
यह जीवन मुझको हर्षित करता है,
मानें : बेहद आकर्षित करता है ।

मामूली खेल-तमाशों में खोया रह जाता हूँ,
कुछ गाता हूँ-
टूटे-फूटे स्वर में कुछ गाता हूँ-
क्या जाने कब की सुनी हुई लय को दुहराता हूँ,

इस प्रौढ, परिष्कत, सभ्य, सुसंस्कृत
जलसे में, संभव है, कच्चा हूँ …

फिर कहता- दुनिया के मेले में केवल बच्चा हूँ
इसलिए बहुत ख़ुश हूँ,
सच मानें : बहुत-बहुत ख़ुश हूँ ।