भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जप-तप / अजित कुमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजित कुमार |संग्रह=ये फूल नहीं / अजित कुमार }} <Poem> ए...)
 
 
पंक्ति 4: पंक्ति 4:
 
|संग्रह=ये फूल नहीं / अजित कुमार
 
|संग्रह=ये फूल नहीं / अजित कुमार
 
}}
 
}}
 +
{{KKCatKavita}}
 
<Poem>
 
<Poem>
 
 
एक दूकान चल रही है…
 
एक दूकान चल रही है…
 
पहले बनी घर,
 
पहले बनी घर,

21:17, 1 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण

एक दूकान चल रही है…
पहले बनी घर,
फिर शहर,
फिर सारा देश ।
सर की जगह
सेर,
दिलों में धरे
किलो,
बाँहें तराजू-सी
झूलती, शिथिल;
कैसा वेश ।
आँख है कि
तथाकथित देसी घी से चीकट
मैली कौड़ी ।
देखो, देखो ।
लुढकती थी जो दुनिया
--निरुद्देश्य—
कभी इधर, कभी उधर ।
अब यहीं आती दौड़ी ।
लुंज-पुंज पैर ।
पर
हथेलियाँ बढी हुई—
लाओ । लाओ ।
पैसा । कहाँ है पैसा ?
लाओ ।
केवल संबंध । व्यापारिक संबंध ।
न तो घृणा, न प्यार,
न दोस्ती, न वैर ।

अनेक मुँह,
लेकिन सब में आवाज़ वही
एक ।
बस, अकेली सच्चाई-
जिसके गज़ से ही
नापा जाता है
सब
विवेक ।

किससे लड़ें ?
सभी से कुछ-न-कुछ मिलना है :
खीसें निपोरता एक व्यक्ति ।
भुनाता हुआ,
पाता हुआ
बदले में
धर्म और शक्ति ।
जिसे समझे थे
भगत,
सीधा-सादा, निरीह ।
नाम उसके ही
लिख गया है
सारा यह जगत ।
वही इसे जपता है
शान से, बेहद-बेहद इत्मीनान से ।
बाक़ी तो सारा ज़माना महज़ तपता है ।
तपे ।