"हिमचल से रिपोर्ट / अनूप सेठी" के अवतरणों में अंतर
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) |
|||
पंक्ति 3: | पंक्ति 3: | ||
|रचनाकार=अनूप सेठी | |रचनाकार=अनूप सेठी | ||
}} | }} | ||
+ | {{KKCatKavita}} | ||
<poem> | <poem> | ||
'''पाँच कविताएं''' | '''पाँच कविताएं''' | ||
− | |||
'''1. ज्वालाजी''' | '''1. ज्वालाजी''' |
22:16, 4 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण
पाँच कविताएं
1. ज्वालाजी
सुनसान सूखी उनींदी सड़क के किनारे
रात के तीन बजे स्टोव की भड़भड़ के ऊपर
चिपचिपाती चाय उफन रही है
रेहड़ियां गठड़ियों की तरह बंधी पड़ी हैं दुकानें
उजड़े हुए खुरदुरे फट्टों से बंद की बई हैं
मानो सालों से उन्हें खोला नहीं गया
भोजनालय ठंडे पड़े हैं
ढेर ढेर लोगों ने लेकिन
कुछ घंटे पहले खाई हैं ढेर ढेर रोटियां
तंदूर लाल हुए रहे दिन भर
पेड़े भी बहुत बिके
सड़क पर धड़धड़ाते रहे वाहन
लोग आए हड़बड़ाए हुए चुन्नियां चढ़ाकर निकल गए
सूनी आंखों वाले बच्चे भी दौड़े बदहवास
दुकानों के पीछे फैले खेत
गर्मियों की सूखी पीली पड़ी हरियाली
और फर्लांग भर बाद पसरे रहे गांव
परांठे और चावल और दाल पच रही है भक्तों की अंतड़ियों में
लोग सो रहे हैं सरायों में
पंडों की तोंदों में भोग भी पच रहा है उसी तरह
पहाड़ों की चोटी पर घिरी अकेली जल रही है माता ज्चालीमुखी
बूढ़े जमींदार की विधवा पान सुपारी चुभलाती
सेना की किसी टुकड़ी ने बना दिया
बेदरोदीवार सीमेंट का तोरणद्वार
ब्रह्म मुहूर्त के शंख नाद से जरा पहले
चाय पीते मुसाफिरों को समझ नहीं आ रहा
पेशाब करने के लिए बिजली के खंभे से ज्यादा दूर क्यों जाएं
हैंड पंप के पानी से मुंह धोने के बाद भी
बांबे वाले कपड़ों की सेल का यह बैनर
यूं ही पांव पसारे लटका रहेगा
कल आने वाले ग्राहकों या इस वक्त
टैक्सी का दरवाजा खोलकर खर्राटे लेते ड्राइवर को क्या फ पड़ेगा
2. चामुण्डा माता
भला हो भक्तों का
आबाद कर दिए नदी नाले
मंदिर जगमगाने लगे
सूखी पथरीली खड्ड की किस्मत फिरी
बजरी कुटने लगी रेत पिसने लगी
ट्रक चले टैक्सियां चलीं खूब चलीं
दिन में कनफाड़ कैसेटें रात में गलाफाड़ जगराते
माता सोई नहीं कब से
गांव गोहर में भी सोए नहीं
लोग गाएं बैल बची हुई भेड़ें और पेड़ दो चार
3. धर्मशाला में चुरान का पुल
वह पुल उसके जंगले
दूर नीचे दिखती चट्टानें
गहरा निर्मल ठंडा पानी
हर चीज तब कितनी विशाल थी
कितना संकरा हो गया देखते उेखते थका थका
चट्टानें अतल में धंस गईं
उथला पानी कहीं कहीं दिखता
भागसू का जल प्रपात भी ठिगना हो गया
स्लेट की खानों से पहाड़ की अनगिनत अस्थियां लुढ़कती रहती हैं
फिसलन भरी ढलानें
खच्चरों के खतरनाक रास्ते
सूरज चांद के भंजित बिंब टूटे हुए आइने
पी डब्लयू डी की वशॉप घों घों करती ग्रीस बहाती रहती है
गोरखा भवन में मंदिर का आहाता फैल गया है
चांदमारी के पास बावड़ी का पानी साफ नहीं रहा
राजस्थान से मजदूर आए
उनके बच्चों की आंखों में धुंआ धुंआ पीलाई
हमारे पिताओं ने धीरे धीरे पुल के आसपास बना लिए मकान
नौकरियां और गृहस्थियां चलाते हुए
इसी खड्ड की रेत बजरी से
खड्ड की पीठ से चिपकने लगीं
ज्यादा सफल लोगों की शहरी सी दिखती नावाकिफ इमारतें
इस उम्रदराज पुल का घिसना तय था
खड्ड के साथ हारने को बजिद्द
छोटा भी पड़ गया मरजाणा
4. ठियोग
भेखलटी में धूप सबसे पहले आएगी
ठियोग के शालीबाजार के पीछे जब पहुँचेगी
बहुत से लोग तब तक शिमला पहुँच चुके होंगे
राजू ने छोले उबाल लिए होंगे
समोसे तले जा रहे होंगे
बस अड्डे पर घिसे हुए कैसेट बजने लगेंगे
धीरे धीरे धूप नीचे घाटियों तक उतरेगी
लोग ऊपर चढ़ेंगे बूढ़ों की तरह
निर्विकार खच्चरें मटरों की बोरियां लाद लाएँगी
खचाखच भरी पहाड़ी सैरगाह के पिछवाड़े
बसा यह कस्बा
ट्रकों बसों की आवाजाही से थका
तहसील के दफ्तरों को लादे खड़ा
सेबों की साज संभाल में माँदा हुआ जाता
सोडियम पके आमों को निहारता
कुछ बोलना चाहता है बोल नहीं पाता
बसें बहुत आती हैं आगे चली जाती हैं
कोई नहीं ऐसी बस खत्म हो जाए यहाँ आकर
बने फिर यहां से जाने के लिए
5. गांव की हट्टी में लोकगीत
सुबह होते ही
हट्टी में पहाड़ी गीतों की धमाकेदार कैसेट बजने लगी
चिड़िया लेंटर के झूलते सरिए से उड़कर
खेत के बीच वाले पेड़ पर जा बैठी
जो लोग रुक गए चाय पीने
दस मिनट खड़े सुनते रहे समझने की कोशिश में
किसके हैं क्या हैं बोल इस झांय झांय गीत के
बच्चे आए रबर पेंसिल के साथ ले गए
जालिम से दिखते अँतर्राष्ट्रीय पहलवानों के मुफ्त स्टिकर
बजती रही कैसेट बेरोक
एक के बाद एक दो ट्रकों के पीछे आई एक बस
बिना रुके धूल उड़ाती निकल गई
किनारे खड़ी भैंस बिदकी नहीं खड़ी रही बेखौफ
चिड़िया अलवत्ता जो अब भैंस की सवारी कर रही थी
बेमालूम ढंग से उड़कर बिजली के खंभे पर जा बैठी
घिसती रही कैसेट
दिहाड़ी से लौटे मजदूर
दुआ सलाम के वास्ते
पल भर रुके जरूर
पड़े नहीं पर भाइयों के कानों में गीत
हालाँकि वही था तब वहाँ
एकमात्र जबर्दस्त शोर
(1995)