भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"असफल प्रयास / आकांक्षा पारे" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आकांक्षा पारे |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <Poem> तुम्हें भूलन…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:56, 8 नवम्बर 2009 का अवतरण
तुम्हें भूलने की कोशिश के साथ
लौटी हूँ इस बार
मगर
तुम्हारी यादें चली आई हैं
सौंधी खुश्बू वाली मिट्टी
साथ चली आती है जैसे
तलवों में चिपक कर
पतलून के मोड़ में
दुबक कर बैठी रेत की तरह
साथ चले आए हैं
तुम्हारे स्मृतियों के मोती।