भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ठंडी सी छाँव / शशि पाधा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशि पाधा }} {{KKCatKavita}} <poem> दुर्गम पथ और भरी दोपहरी दूर …)
 
(कोई अंतर नहीं)

00:33, 9 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण

दुर्गम पथ और भरी दोपहरी
दूर है मेरा गाँव,
थका बटोही मनवा चाहे
रिश्तों की ठंडी सी छाँव
 
पगडंडी पर चलते चलते
कोई तो दे अब साथ,
श्वासों में जब कम्पन हो तो,
कोई थाम ले हाथ ।
 
निर्जन मग, चंदा छिप जाए
जुगनु सा जल जाए कोई,
भूलूँ जब भी राह डगर मैं
तारा बन मुसकाए कोई ।
 
गोदी में सर रख ले जब
कोई काँटा चुभ जाए पाँव ।
 
दूर बसेरा और शिथिल हो गात
नीरव मूक खड़ी हो रात,
बीहड़ जंगल, घना हो कोहरा
अँधियारे में धुँधला प्रात
 
कारी बदली आकर ढक दे
नभ की तारावलियाँ जब
भूलूँ पथ, भूलूँ मैं मंज़िल
भूलूँ अपनी गलियाँ जब
 
कोई मुझे आह्वान दे
जब भूलूँ अपना नाम
 
थका बटोही मनवा चाहे,
रिश्तों की ठंडी सी छाँव