भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"सरलता का अर्थ / यानिस रित्सोस" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKRachna |रचनाकार=यानिस रित्सोस |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> मैं मामूली चीज़ों क…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
02:10, 16 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण
मैं मामूली चीज़ों के पीछे छिपता हूँ
ताकि तुम मुझे पा सको;
तुम मुझे नहीं पाओगी तो उन चीज़ों को पाओगी।
तुम उसे छुओगी जिसे मेरे हाथों ने छुआ है।
हमारे हाथों की छाप आपस में मिल जायेगी।
रसोईघर में अगस्त का चन्द्रमा
कलई किये हुए बर्तन जैसा चमकता है (जो बात
मैं तुमसे कह रहा हूँ उसकी वजह से ऐसा होता है)
वह खाली घर को प्रकाशित कर रहा है और उसकी
घुटने टेके बैठी ख़ामोशी को -
ख़ामोशी हमेशा ही घुटने टेके रहती है।
प्रत्येक शब्द एक मुलाक़ात का दरवाज़ा है
जो अक्सर स्थगित हो जाती है
और शब्द तभी सच्चा होता है जब वह हमेशा
मुलाक़ात के लिए आकुल हो।
अंग्रेज़ी से अनुवाद : मंगलेश डबराल