भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"समय-5 / दुष्यन्त" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दुष्यन्त }} {{KKCatKavita}} <poem> मैने अक्सर देखा है माँ को बा…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
03:21, 16 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण
मैने अक्सर देखा है माँ को
बापूजी का इन्तज़ार करते
खाने के लिए
चूल्हे के पास
बापूजी पर गुस्सा होते
कई बार पौंछे है मैंने
माँ के आँसू
अपने नन्हे हाथों से
इस भागमभाग में
ख़ुद बाप बनकर
सोचता हूं मैं
और तरसता हूं
कोई सांझ हो
जब
जीमूं सब के साथ
चूल्हे के पास बैठकर
पर कर नहीं पाता हूँ
क्या वाजिब था
बापूजी पर गुस्सा ?
मूल राजस्थानी से अनुवाद- मदन गोपाल लढ़ा