भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हुनरमंद लड़की / कुमार सुरेश" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार सुरेश }} {{KKCatKavita‎}} <poem> जानती है वो लड़की कैसे द…)
 
(कोई अंतर नहीं)

01:31, 7 दिसम्बर 2009 के समय का अवतरण

जानती है
वो लड़की
कैसे दूध में पानी मिला कर
चार गुना किया जा सकता है
जिससे बच्चों को लगता रहे
वे रोज़ दूध पीते हैं

वो जानती है
बच्चों को दूध की जगह
पतली चाय पिला कर
कैसे पाला जा सकता है
बची रोटियों से अगले दिन
स्वादिष्ट पकवान कैसे बन सकता है

वह यह भी जानती है
तरकारी खत्म होने पर
रोटी कैसे स्वाद लेकर खाई जाती है
वह इतनी रोटियाँ बनाना जानती है
कि बच्चों का ब्रेकफास्ट ,लंच
और डिनर केवल रोटियों से हो सके

वह जानती है
राख से किस तरह
दाँत माँजे जा सकते हैं
और एक ही धोती को कैसे
निचोड़ कर गीला ही पहना जा सकता है

जो लड़की ज़िन्दा रहने के
इतने हुनर जानती है
उसके बारे में कैसे कहते हो
उसे कुछ नहीं आता?