भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तुम बोना काँटें / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' }} तुम बोना काँटे क्योंकि फ...)
 
छो ()
(कोई अंतर नहीं)

00:05, 27 दिसम्बर 2009 का अवतरण

तुम बोना काँटे

क्योंकि फूल न पास तुम्हारे।


बो सकते हो

वही सिर्फ़ जो

उगता दिल में,

चरण पादुका

ही बन सकते

तुम महफ़िल में।

न देव शीश पर चढ़ते काँटे

साँझ सकारे ।


हँसी किसी की

अरे पल भर भी

सह न पाते,

और बिलखता देख किसी को

तुम मुस्काते ।

जो डूबते

उनको देखा

बैठ किनारे।


जीवन देकर भी है हमने

जीवन पाया,

अपने दम से

रोता मुखड़ा

भी मुस्काया।

सौ­-सौ उपवन

खिले हैं मन में

तभी हमारे ।