भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सखद अंत के लिए / अरविन्द श्रीवास्तव" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरविन्द श्रीवास्तव |संग्रह=अफ़सोस के लिए कुछ श…)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:02, 2 फ़रवरी 2010 के समय का अवतरण

महत्वपूर्ण बातें अंत में लिखी जाती हैं
महत्वपूर्ण घोषणाएँ भी अंत में की जाती हैं
और महत्वपूर्ण व्यक्ति भी अंत में आता है

हम बहुत कुछ शुरूआत भी अंत में करते हैं

अंत में हमारा रिश्ता
आरंभ से होता है
जैसे कोई परिणाम और पका फल
हमें अंत में मिलता है

प्रेम में भी हम
अंत में पहुँचने के लिए
उतावले होते हैं

अंतिम विजय के लिए निर्णायक संघर्ष चाहता है
खंदक में छिपा चौकन्ना सिपाही
अंतिम गोली बचाये रखता है
अपराधी और पुलिस भी

कई तरह के अंतिम अस्त्र
छिपाये रखता है कुशल राजनीतिज्ञ
दिमाग में

महामहिम का निर्णय भी
आता है अंत में

अंत हमारे लिए उम्मीदों से भरा होता है
लबालब

हम अंत सुखद चाहते हैं
बच्चे जुटे होते हैं
सकुशल अंत के लिए
शुरूआत से ही।