भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"क़त्ल / दिलीप शाक्य" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिलीप शाक्य |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> एक चाकू की दस्तक …)
 
(कोई अंतर नहीं)

02:30, 9 फ़रवरी 2010 के समय का अवतरण

एक चाकू की दस्तक से
टूट कर बिखर गया
हिज़्र कि अन्धेरी रात में
वस्ल की चांदनी का रुपहला ख़्वाब

होटल की अलसाई रौशनी में
ख़ून के धब्बों से भर गई
मोनालिसा की पवित्र मुस्कान

किसी क्लियोपेट्रा के पोलडांस पर उत्तेजित
इस कविता की अन्धेरी रात के नायक को
और भी उन्माद से भर गया
वस्ल की चांदनी के क़त्ल का समाचार

जबकि एक अनन्त अवसाद में डूबता गया
चाकू का समूचा वज़ूद

कविता की अन्धेरी रात से निकलकर
चाकू की नोक पर आ बैठा था
वस्ल की चांदनी का रुपहला ख़्वाब
अपने विशाल पंख फैलाए