भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"शायद तुम आओगे / अशोक वाजपेयी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशोक वाजपेयी |संग्रह=उम्मीद का दूसरा नाम / अशोक …)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:11, 20 मार्च 2010 के समय का अवतरण

शायद तुम सुबह आओगे-
शायद सूर्य तुम्हें अपने रथ पर लाएगा,
शायद हवा तुम्हें मेरे द्वार तक लाएगी,
शायद धरती चौकसी करेगी,
जब तक तुम सही सलामत नहीं पहुँच जाते।

मौसम की ठण्ड सिहरेगी
गरमाहट से,
आकाश की नीलिमा चकित होगी
रहस्य पर,
शहर बूझ नहीं पाएगा
पहेली को,
देवता भौचक दिखेंगे
गुम हुए तारों की तरह।
कामना की सिगड़ी से
ताज़ी रोटी की तरह,
तुम आओगे
शायद
सुबह