भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नख-शिख / अशोक वाजपेयी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशोक वाजपेयी |संग्रह=उम्मीद का दूसरा नाम / अशोक …)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:21, 20 मार्च 2010 के समय का अवतरण

अपनी आँखों में
वह है;
अपने ओठों पर
वह है;
अपने स्तनों में उन्नत
वह है;
अपनी नाभि में संपुंजित
वह है;
अपनी योनि में द्रवित
वह है;
अपने पाँवों में नाचती
वह है;

अलग-अलग
अपने हरेक अंग-प्रत्यंग में
वह है
और नख-शिख भी
वही है।