"अविश्वासी मौसम / सफ़दर इमाम क़ादरी" के अवतरणों में अंतर
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सफ़दर इमाम क़ादरी |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <Poem> एक रोज़ ज…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:46, 23 अप्रैल 2010 के समय का अवतरण
एक रोज़
ज़्यादा ऊँचाई की तरफ़ हम बढ़ रहे थे
कार के बंद शीशे से दूर
पहाड, आसमान और बादलों का खेल
बिल्कुल अनजाना लग रहा था
मौलाना रोम<ref>फ़ारसी के महान कवि</ref> ने सहवास के समय
औरतों के ज़िस्म को
नान-बा<ref>नानबाई, जो नान और पावरोटी तथा बिस्कुट आदि बनाता है</ref> के हाथ में
ख़मीर आटे की हर क्षण
बनती और बदलती शक्लों और सूरतों से
स्पष्ट किया था
उस रोज़ पहाड़ के ज़िस्म-व-जान के हाल्कुछ ऐसे ही रहे होंगे
मेरे मुँह से निकल गया--
ये पहाड़ कितने नर्म और मुलायम हैं!
ड्राइवर ने इशारा किया...
शायद आप 'स्नो-फ़ाल' देख सकें
तो क्या बादल और पहाड़ के 'मधुर-मिलन' से
बर्फ़बारी होती है?
साढ़े ग्यारह हज़ार फ़ुट पहुँचते ही
अचानक सर्दी का एहसास बढ़ा
अंदर से गुदगुदी होने लगी
मौसम ज़रा भारी हो गया
हमने जैकेट पर देखा
बर्फ़ के फाहे
अपनी शक्ल जाहिर कर रहे हैं
घोड़ों पर सवार होकर
तीन-चार किलोमीटर ऊपर पहुँचते ही
जिस रौशन धूप ने हमारा स्वागत किया
वह देखने लायक था
मुझे पहाड़ों के बदलते मौसमों का
अविश्वासी होना अच्छा लगा!