भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"नज़र रचे / शकुन्त माथुर" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शकुन्त माथुर |संग्रह=लहर नहीं टूटेगी / शकुन्त म…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:36, 2 मई 2010 के समय का अवतरण
जो कभी न आए
मिलने से इंकार करे
उसे कोई प्यार करे
जी भर-भर रुलाए
आँखें मिलाने से भी कतराए
जो जीवन की ढाल बने
और वक़्त पड़े पर
इलज़ाम लगा कर
मोरपंख-सा उड़ जाए
जो प्यार करने का दावा करे
आँखें बिछाने का दावा भरे
ग़ज़ल लिखे
गीत गाए
ऊबे क्षण गरमाए
जो कभी न आए
उसे कोई प्यार करे
उसे कोई नज़र रचे।