भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"करुणा बचाकर रखो / दिनकर कुमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनकर कुमार |संग्रह=कौन कहता है ढलती नहीं ग़म क…)
 
(कोई अंतर नहीं)

09:39, 24 मई 2010 के समय का अवतरण

करुणा बचाकर रखो
आपातकाल के लिए

अँग्रेज़ी पत्रिकाओं के चमकते
रंगीन पृष्ठों पर
लहूलुहान तस्वीरें
तुम्हें हिला नहीं सकतीं

रेंगते हुए
घिसटते हुए लोग और
उनकी चीख़ से
पिघलती नहीं
तुम्हारे भीतर संवेदना

इर्द-गिर्द की खामोशी
हताशा से झुलसे हुए चेहरे
तुम्हें सोचने के लिए
विवश नहीं कर सकते

बचाकर रखो करुणा
मुनाफ़े का सौदा करते वक़्त
किसी को
ग़ुलाम बनाते वक़्त
काम आएगी करुणा