भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सीपियाँ / मदन कश्यप" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
 
{{KKGlobal}}
 
{{KKGlobal}}
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
|रचनाकार= मदन कश्‍यप
+
|रचनाकार = मदन कश्यप
|संग्रह= नीम रोशनी में / मदन कश्‍यप
+
|संग्रह = नीम रोशनी में / मदन कश्यप
 
}}
 
}}
 
{{KKCatKavita}}
 
{{KKCatKavita}}

10:19, 6 जून 2010 के समय का अवतरण

किसी सूर्यपूत्र की तरह
कवच के साथ ही जन्म नहीं लेती हैं
सीपियाँ

धरती की यह सबसे मसृण-मृदुल जीव
खुद ही गढ़ती हैं अपने रंगबिरंगे सीप
और उसके कठोर होने से पहले ही
जलचरों से सटकर
शुरू कर देती हैं अनंत यात्रा

अथाह जल के अछोर विस्तार में
जीने की अकूल लालसा के साथ
लगातार यात्रारत रहती हैं
सीपियाँ

बस कभी-कभी ही
उनकी नन्हीं-सी जीवनयात्रा में
पैदा होता है कोई व्यतिक्रम
जब आँखों-सी कोमल उनकी देह में
घुस आते हैं ठोस कण
तब सागर से भी गहरी पीड़ा
नदी की अजस्त्र धारा-सी
निरंतर वेदना झेलती हुई
अपने जीवन रस से उन्हें पालती हैं
सीपियाँ

और धीरे-धीरे
ठोस सफेद मोती में ढल जाती हैं
डनकी घनीभूत व्यथाएँ

जितना अधिक सहती हैं सीपियाँ
उतने सुंदर बनते हैं मोती!